ई सर्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन ने किया 427 मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान

ई सर्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन ने किया 427 मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान

 

ई सर्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन ने किया 427 मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान

अलीगढ़ न्यूज़: ई सर्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन द्वारा आयोजित मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में 427 मेधावी छात्र और छात्राओं का सम्मान स्थानीय पालीवाल मांटेसरी बाल मंदिर , अचल रोड , अलीगढ़ पर किया गया ।

मीडिया प्रभारी भुवनेश आधुनिक के अनुसार सम्मान समारोह का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी सुमित सर्राफ , नितिन घुट्टी , डा राहुल कुलश्रेष्ठ , डा अंकुर सिंघल सिंघल आई केयर , आगरा से पधारे प्रमुख समाजसेवी ललित वार्ष्णेय, प्रिंसिपल विपाशा मुखर्जी , अमित अग्रवाल एवम आई पी गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया । सफल मंच संचालन प्रभात वार्ष्णेय रजनीश और सलिल वार्ष्णेय ने किया। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शाखा प्रबंधक मयंक वार्ष्णेय ने सभी अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया।

ई सर्व कंप्यूटर साक्षरता मिशन के डायरेक्टर आई पी गुप्ता के अनुसार इस मेधावी छात्र छात्र सम्मान समारोह में वर्ष 2022 में उत्तीर्ण हाई स्कूल , इंटरमीडिएट, बीए , बीकॉम , बीएससी , बीसीए , बीबीए , एमबीए , एमसीए में कम से कम 65% अंक प्राप्त करने वाले 427 छात्र-छात्राओं का सम्मान स्मृति चिन्ह एवम प्रमाणपत्र देकर किया गया।

जहां एक ओर स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र प्राप्त कर छात्र फूले नहीं समा रहे थे वहीं दूसरी ओर साक्षरता मिशन ने मेधावी छात्रों को एक और तोहफा देते हुए घोषणा की कि जो छात्र कंप्यूटर कोर्स करना चाहें तो उनको चुनिंदा कोर्सेज में 50 प्रतिशत तक की छूट भी दी जाएगी और कई कोर्सेज नाम मात्र की फीस पर कराए जाएंगे। साथ ही गरीब छात्रों को निशुल्क भी शिक्षा दी जाएगी।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *