एएमयू में अध्यनरत 13 चीनी भाषा के छात्रों का बहुराष्ट्रीय कंपनी में चयन

एएमयू में अध्यनरत 13 चीनी भाषा के छात्रों का बहुराष्ट्रीय कंपनी में चयन

अलीगढ़ 19 अगस्तः अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग के चीनी अनुभाग के दस स्नातक और 3 स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्रों सहित तेरह छात्रों को एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी, सदरलैंड द्वारा कई चरणों में आयोजित ऑनलाइन चयन अभियान के माध्यम से चयनित किया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संकाय के डीन और विदेशी भाषा विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर मुहम्मद अजहर ने कहा कि चयनित छात्रों में अबू मुस्लिम जमाल, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद नासिर (एमए चीनी भाषा) और तौशिफ खान, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद सैफ उस्मानी, मोहम्मद ओसामा गाजी, मोहम्मद इबरोज खान, तौफीक अहमद, ख्वाजा हसन तहामी, सकलैन मुश्ताक, तफजीलुर उर रहमान और योगेश (बीए चीनी भाषा) शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि छात्रों ने सदरलैंड के आधिकारिक ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया था और कंपनी द्वारा अंतिम चयन और नौकरी प्रस्ताव पत्र प्राप्त होने से पूर्व कई राउंड के माध्यम से उनकी योग्यता और चीनी भाषा कौशल का परीक्षण किया गया। इन छात्रों को कंपनी के चेन्नई स्थित कार्यालय में एसोसिएट कस्टमर सपोर्ट के रूप में काम करने के लिए नियुक्त किया गया है।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *