एएमयू के रेडियोडायग्नासिस विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क लिवर शिविर में पहले दिन 30 रोगियों का परीक्षण

एएमयू के रेडियोडायग्नासिस विभाग द्वारा आयोजित नि:शुल्क लिवर शिविर में पहले दिन 30 रोगियों का परीक्षण

अलीगढ़ 1 नवंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कालिज के रेडियोडायग्नासिस विभाग द्वारा सर सैयद दिवस समारोह के तहत आयोजित पांच दिवसीय निशुल्क लीवर वेब इलास्टाग्राफी शिविर में पहले दिन तीस मरीजों की जांच की गई।

यह जांच प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की गई और रोगियों को उचित परामर्श भी प्रदान किया गया।

विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर शगुफ्ता वहाब ने बताया कि व्यक्ति का लीवर खराब होने लगा है, अगर उसके लक्षण शुरूआत में ही पता चल जाएं तो समय पर उपचार लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 5 नवम्बर तक लीवर की जांच की जाएगी और रोगी शिविर में आकर निशुल्क लाभ उठा सकते हैं।

शिविर के दौरान प्रोफेसर शगुफ्ता वहाब के अलावा प्रोफेसर इब्ने अहमद, डा. महताब अहमद, डा. सैफउल्लाह खालिद, डा. शाइस्ता सिद्दीकी, डा. सैयद मुहम्मद दानिश कसीम, डा. मुदास्सिर अशरफ शाह व डा. सायमा के अलावा रेजीडेंट्स चिकित्सक भी मौजूद रहे।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *