मुख्यमंत्री के कर कमलों से मिलेगी अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर की सौगात

मुख्यमंत्री के कर कमलों से मिलेगी अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर की सौगात

 

मुख्यमंत्री के आमद की तैयारियों से सजा अलीगढ़ का कोना-कोना

  • माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से मिलेगी अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर की सौगात- भव्य और आकर्षक रूप में सजा अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर
  • अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर मुख्यमंत्री के ख़ैर मकदम के लिए हुए तैयार- चप्पे-चप्पे पर तैनात हुआ नगर निगम का अमला
  • माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन की व्यवस्थाओं को नगर आयुक्त ने खुद लिया अपने हाथ- दिनभर कवायद और अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर व सड़कों को ठीक करने में जुटा नगर निगम
  •  मुख्यमंत्री जी के प्रस्थान तक 8 नोडल अफसर 36 अधिकारी, 212 सामान्य कर्मी, 1050 सफ़ाई कर्मचारी सहित 112 वाहनों से लैस 80 क्विक एक्शन टीमें रहेंगी मुस्तैद

अलीगढ़ न्यूज़: सूबे के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के शनिवार अलीगढ़ आने और अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की बहुप्रतीक्षित अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर के निरीक्षण को देखते हुए अलीगढ़ नगर आयुक्त/सीईओ अलीगढ़ स्मार्ट सिटी अमित आसेरी के नेतृत्व में नगर निगम अलीगढ़ और अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की टीमें पूरे दिन व्यवस्थाओं को भव्य और आकर्षक बनाने में जुटी रही।

माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्धारित कार्यक्रम और रूट पर नगर आयुक्त अमिता आसेरी के नेतृत्व में अलीगढ़ स्मार्ट सिटी व नगर निगम अधिकारियों ने साफ सफाई गड्ढों को भरने पेड़ पौधों की छटाई के साथ अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर में आयोजित होने वाले माननीय मुख्यमंत्री जी के भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा सजावट को अंतिम रूप दिया।

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन और प्रस्थान होने तक उनके आगमन स्थल, मार्ग व कार्यक्रम स्थल अलीगढ हैबिटेट सेंटर आने के संभावित रूट का प्लान तैयार करते हुए उप नगरायुक्त राज किशोर प्रसाद, सहायक नगरायुक्त ठाकुर प्रसाद पूजा श्रीवास्तव, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात मुख्य अभियंता सुरेश चंद सीटीओ विनय राय, अधिशासी अभियंता अशोक भाटी, केएनए आरपी सिंह के नेतृत्व में 8 सेक्टर बनाते हुए 8 नोडल अफसर 36 अधिकारी, 212 सामान्य कर्मी, 1050 सफ़ाई कर्मचारी सहित 112 वाहनों से लैस 80 क्विक एक्शन टीमें बनाई है।

नगरायुक्त अमित आसेरी ने कहा यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री के विज़न स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर अलीगढ़ को एक नई पहचान देगा उन्होंने बताया अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर आधुनिक तकनीक का एक बेतरीन मिसाल है। शनिवार को माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन के कार्यक्रमों से इस आधुनिक तकनीक से लैस अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर से अलीगढ़ को एक नई पहचान मिलेगी जो आने वाले भविष्य को एक नई दिशा देगी।

 

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *