शहरवासियों को मिलेगी नौरंगी लाल इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स कांपलेक्स की सौगात

शहरवासियों को मिलेगी नौरंगी लाल इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स कांपलेक्स की सौगात

स्मार्ट सिटी परियोजनाओं ने पकड़ी रफ्तार- बहुप्रतीक्षित नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स कंपलेक्स का हुआ शुभारंभ

  • पब्लिक और जनप्रतिनिधियों के सहयोग और विश्वास के बल पर अलीगढ़ नगर निगम और अलीगढ़ स्मार्ट सिटी अलीगढ़ में चौमुखी विकास और स्मार्ट परियोजनाओं को जमीनी रूप देने के लिए निरंतर प्रयासरत:-नगर आयुक्त अमित आसेरी

अलीगढ़ न्यूज़: सोमवार को अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सौजन्य से बहुप्रतीक्षित नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण कार्य का शुभारंभ विधिवत अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों और महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत के कर कमलों से संपन्न हुआ।

नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में स्पोर्ट्स कंपलेक्स के निर्माण की बहुप्रतीक्षित परियोजना ने जहां एक और जमीनी रूप लिया वहीं नगर आयुक्त अमित आसेरी ने जनप्रतिनिधियों और पब्लिक को भरोसा दिलाया हुए कहा पब्लिक और जनप्रतिनिधियों की जन आकांक्षाओं सहयोग और विश्वास के बल पर अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड अलीगढ़ के चौमुखी विकास और स्मार्ट परियोजनाओं को जमीनी रूप देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इसी प्रयास की एक कड़ी नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में स्पोर्ट्स कंपलेक्स है।

परियोजना की स्वीकृत लागत रू0 50.14 करोड़

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में स्पोर्ट्स कंपलेक्स परियोजना के संबंध में बताया इस परियोजना की स्वीकृत लागत रू0 50.14 करोड़ कार्यदायी संस्था :-एन०बी०सी०सी० कार्यदायी ठेकेदार मै० ग्लोव सिविल प्रोजेक्ट प्रा०लि०है। उन्होंने इस योजना अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों के संबंध में बताया इसके अंतर्गत कालेज परिसर में स्वीमिंग पूल बैडमिंटन कोर्ट बिल्यार्ड योगा हॉल जियनेजियम मल्टीपर्पज हॉल बासकेट बॉल दर्शक दीर्घा वी०आई०पी० लॉज कार्यालय का निर्माण किया जाएगा।

नौरंगीलाल राजकीय इण्टर कालेज में परियोजना का निर्माण कार्य प्रारम्भ किये जाने हेतु भूमि पूजन में विवेक सारस्वत, महानगर अध्यक्ष सुरेश चन्द, मुख्य अभियन्ता / मुख्य परिचालन अधिकारी अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लि0, अविनाश शिशिर सहायक महाप्रबन्धक, एन०बी०सी०सी० (कार्यदायी संस्था) उपस्थित रहे।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *