वैदिक ज्योतिष संस्थान ने किये 21 सर्प जोड़े बंधनमुक्त

वैदिक ज्योतिष संस्थान ने किये 21 सर्प जोड़े बंधनमुक्त

अलीगढ़ न्यूज़: वैदिक ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में नाग पंचमी के दिन सामूहिक नाग पूजन एवं दुग्ध दान कार्यक्रम किया गया। जिसमें संस्थान के सदस्यों ने संस्थान के अध्यक्ष स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में पूजन अर्चन किया।

स्वामी पूर्णानंदपुरी जी  महाराज के सानिध्य में आचार्य गौरव शास्त्री, दुष्यंत शास्त्री, चंदर शास्त्री, ऋषि शास्त्री आदि आचार्यों ने नाग पंचमी पर सपेरा को उचित मूल्य देकर कई जंगली प्रजाति के साँपो का वैदिक विधि द्वारा दूध का सेवन करवाया और उनको बंधन से मुक्त करवाकर जंगल में छुड़वाया।

स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने बताया कि सावन महीना भगवान शिव की आराधना के साथ उनके गणों की सेवा करने का अत्यंत पावन मास है। इस महीने में अधिक बारिश होने की वजह से जंगली जीव जंन्तु भोजन एवं सहवास हेतु उत्तम स्थान हेतु खोज में लगे रहते हैं, परंतु आज के आधुनिक युग में अपने स्वार्थ हेतु इंसानो ने जीवों को भी व्यापार का साधन बना दिया है जो कि अत्यंत निंदनीय है।

स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने जीव संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी व्यक्तियों को अपने आस पास के जीवों को सुरक्षित रखना अत्यंत आवश्यक है क्यूंकि किसी एक भी प्रजाति के विलुप्त होने से परिस्थितिक तंत्र में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है जो कि आने वाले भविष्य के लिए खतरे का कारण बनेगा। संस्थान के सभी लोगों ने लगभग 21 जोड़े सर्प को बंधन मुक्त करवाकर जंगल में छोड़ा।

इस अवसर पर रजनीश वार्ष्णेय, पवन तिवारी, राहुल सिंह, तेजवीर सिंह, शिवप्रकाश अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *