श्री गोगाजी धाम के वार्षिकोत्सव पर हुआ हवन, महाकाली की शोभायात्रा में भक्त हुए शामिल

श्री गोगाजी धाम के वार्षिकोत्सव पर हुआ हवन, महाकाली की शोभायात्रा में भक्त हुए शामिल

 

अलीगढ़ न्यूज़: माधव बाल विकास मंदिर कालीदह माधव रोड, महेंद्र नगर, अलीगढ़ स्थित श्री गोगा जी धाम का सातवां स्थापना दिवस एवं मेला कार्यक्रम 16 दिसंबर 2022 को बाबा जाहरवीर के दुग्धाभिषेक , हवन पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ। मीडिया प्रभारी भुवनेश आधुनिक के अनुसार यह स्थापना दिवस कार्यक्रम 20 दिसंबर 2022 तक रहेगा।

प्रातः बाबा जाहरवीर के दुग्धाभिषेक के उपरांत सभी भक्त कालीमांता मंदिर पहुंचे और वहां पहुंचकर काली माता को पोशाक पहनाई गई। तदुपरांत गोगाजी धाम पर मनोरमादेवी जी के साथ साथ बुजुर्गों का आशीर्वाद शॉल एवम माला पहनाकर लिया गया । इस अवसर पर बाबा जाहरवीर की महाआरती भी की गई। दोपहर 12 बजे माँ काली की पोशाक का पूजन व हवन कार्यक्रम में भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ हवन में आहुति प्रदान की। महाकाल का पूजन भी इस अवसर पर किया गया।

दोपहर 3 बजे मां काली की सवारी आगे आगे उनके साथ बाबा महाकाल की सवारी के पीछे नृत्य करते हुए भक्त से सम्पूर्ण वातावरण धार्मिक हो गया । महाकाल की सवारी बाबा जाहरवीर मंदिर से राठौर बगीची होते हुए काली माता मंदिर होते हुए पुनः बाबा गोगाजी धाम पर संपन्न हुई। गद्दी संचालक, मन्दिर महंत बाबा विकास माधव व धर्मपत्नी विजेता गुप्ता ने मुख्य यजमान के रूप में यज्ञ में आहुति दी।

इस अवसर पर श्रीमती मनोरमा देवी, विकास माधव, विजेता गुप्ता कन्हैयालाल माहौर गुरुजी के सानिध्य में विकास गुप्ता बालाजी, अभिनव गुप्ता, ज्ञान प्रकाश वार्ष्णेय, डॉ के पी यादव, रवि गुप्ता, अनुज वार्ष्णेय, शिवकुमार वार्ष्णेय मॉडर्न, डा विनोद भारद्वाज, अमित सहस्मानिया, सी ए संदीप गुप्ता, भुवनेश वार्ष्णेय, दीपिका वार्ष्णेय, पार्षद अलका गुप्ता, शशांक वार्ष्णेय, विनय वार्ष्णेय, महेश चंद्र वार्ष्णेय, सपना वार्ष्णेय, नवरतन, इंद्र गोपाल वार्ष्णेय, पुनीत मित्तल, अंकित बंसल, अंकित गर्ग, योगेंद्र सविता टेटे, राहुल अग्रवाल, घनेंद्र वार्ष्णेय, राजू यादव, राकेश कुमार, राजकिशोर, सी पी शर्मा, विनय चिनार, राजकुमार बिजली वाले, प्रवीण वार्ष्णेय, मनीष वार्ष्णेय भालू, अभिनव गुप्ता, विवेक शंकर वार्ष्णेय, राहुल अग्रवाल, अमित प्रकाश गुप्ता, विराट गुप्ता, विराज गुप्ता, ज्ञानप्रकाश वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय, दिनेश चंद्र वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी भुवनेश आधुनिक के अनुसार शनिवार, 17 दिसंबर 2022 को बाबा जाहरवीर की ज्योत का कार्यक्रम रात्रि 8:00 बजे से रहेगा।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *