हरिनाम संकीर्तन शोभायात्रा में उपस्थित होकर लें पुण्य लाभ: आचार्य गौरव शास्त्री

अलीगढ़ न्यूज़: मंदिर श्री गौर राधा गोविन्द जी महाराज अचल सरोवर के तत्वावधान में गत वर्षों की भांति श्री 1008 बाबा राधेश्याम दास जी महाराज (बंगाली बाबा) के 51 वें तिरोभाव महोत्सव के उपलक्ष्य में विश्व कल्याण हेतु नित्यकालीन विशाल श्री हरिनाम संकीर्तन शोभायात्रा गुुुरुवार श्री गौर राधा गोविन्द मंदिर से प्रारंभ होकर जयगंज एवं मदारगेट आदि मार्गों से होते हुए पुनः राधा गौर मंदिर तक निकाली जाएगी।
शोभायात्रा के बारे में गौरव शास्त्री ने बताया कि पूज्य स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज एवं केशव देव जी के सानिध्य में आज मंदिर श्री गौर राधा गोविन्द से प्रातः कालीन सत्र में प्रारम्भ होकर ध्वजा पताका, ढोल नगाड़ो और संकीर्तन के भजनों पर नाचते गाते हुए हाथरस अड्डा, सासनीगेट चौराहा, जयगंज हनुमान मंदिर शिब्बो जी कचौड़ी, हलवाई खाना, मदारगेट पुलिस चौकी, आर्य समाज मंदिर से होकर श्री गौर राधा गोविन्द मंदिर अचल ताल निकाली जाएगी।
शोभायात्रा संयोजक पंडित ओम प्रकाश शर्मा एवं विनोद अग्रवाल के द्वारा यात्रा से जुड़े सभी मार्ग प्रशस्त किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गर्मी की स्थिति को देखते हुए सम्मिलित सभी भक्तों के लिए ठंडे पेय की व्यवस्था की जाएगी। वहीं सांयकालीन बेला में श्रीमदभगवत गीता का पाठ व महा आरती और भंडारे प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।