क्षय रोगियों को गोद लेकर वितरित की गईं पोषण पोटली

क्षय रोगियों को गोद लेकर वितरित की गईं पोषण पोटली

अलीगढ़: क्षय रोगियों के उपचार के दौरान पोषण की भूमिका को मजबूत करने हेतु आज विकास भवन सभागार में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिवाकर त्रिपाठी एवं जनपद के समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा 50 क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली वितरित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रखर कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी एवं डिप्टी डीटीओ डॉ. इमरान हसन सिद्दीकी भी मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रखर कुमार सिंह ने कहा, “केवल दवा ही नहीं, बल्कि पोषण और समाज की संवेदनशीलता से ही क्षय रोग का संपूर्ण उन्मूलन संभव है। पशु चिकित्सा विभाग की यह पहल प्रशंसनीय है।”

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने कहा, “पोषण टीबी उपचार की नींव है। इस तरह के सहयोगात्मक प्रयास मरीजों को जल्दी स्वस्थ करने में अहम भूमिका निभाते हैं।”

डिप्टी डीटीओ डॉ. इमरान हसन सिद्दीकी ने कहा, “विभागीय समन्वय और भावनात्मक जुड़ाव ही टीबी मुक्त भारत का रास्ता बना सकते हैं। पशु चिकित्सा विभाग का यह योगदान उल्लेखनीय है।”

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिवाकर त्रिपाठी ने कहा, “हमारा विभाग केवल पशुओं की सेवा तक सीमित नहीं है, हम समाज के हर ज़रूरतमंद के साथ हैं। क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण देना हमारे सामाजिक दायित्व का हिस्सा है।”

कार्यक्रम के अंत में सभी 50 लाभार्थियों को पोषण सामग्री प्रदान की गई, जिसमें दाल, चना, मूंगफली, गुड़ आदि पोषण युक्त खाद्य पदार्थ शामिल थे।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *