एएमयू के 10 छात्रों का प्रतिष्ठित संगठनों में नौकरी के लिए चयन

अलीगढ़, 6 मईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाणिज्य, प्रबंधन और इंजीनियरिंग संकाय के 10 छात्रों का हाल ही में आयोजित भर्ती ड्राइव्स के माध्यम से प्रतिष्ठित संगठनों जैसे एचडीएफसी, वोडाफोन, पारूल यूनिवर्सिटी, टेलीसीआरए, एसीयूआईओएम कंसलटिंग, जूमेटो और एसएण्डबी इंजीनियर्स एण्ड कंसट्रक्टर द्वारा नौकरी के लिए चयन किया गया है।
ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर (जनरल) साद हमीद ने बताया कि कठिन मूल्यांकन प्रक्रियाओं के बाद, छात्रों को इन संगठनों में विभिन्न भूमिकाओं के लिए चयनित किया गया है, जिनमें सहायक प्रोफेसर, प्रोजेक्ट मैनेजर, सहायक प्रबंधक, बिजनेस एनालिस्ट, स्टोर मैनेजर, प्रोसेस इंजीनियर और अकाउंट्स मैनेजर जैसी भूमिकाएं शामिल हैं।
चयनित छात्रों में महविश जहरा (एमबीए एण्ड एफएम), सना बतूल रिजवी (एमबीए एण्ड एफएम), सुमैया लुकमान (एमबीए), सबा खान (एमबीए), उन्नति खुराना (बीटेक एण्ड कैमिकल), अरसलान सिद्दीकी (बीटेक एण्ड ईसीई), ज़ुल्फिकरुद्दीन खैरूवाला (एमटेक), तलहा खान (एमबीए), सिद्धार्थ (एमटेक) और अंश बंसल (बीकॉम) शामिल हैं।