ऑपरेशन जागृति: महिला सुरक्षा और सामाजिक विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ऑपरेशन जागृति: महिला सुरक्षा और सामाजिक विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अलीगढ़: ऑपरेशन जागृति के अंतर्गत अलीगढ़ जनपद के जवां विकासखंड के ग्राम पंचायत तालिब नगर स्थित अंबेडकर धर्मशाला में एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय, विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं को महिला हिंसा, नशा, साइबर अपराध, पारिवारिक विघटन, किशोरावस्था में प्रेम संबंधों से जुड़ी जटिलताओं और झूठे मुकदमों जैसे संवेदनशील मुद्दों के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम में थाना गोधा की इंस्पेक्टर सरिता द्विवेदी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पुलिस के पास आए दिन ऐसे मामले आते हैं जिनमें महिलाएं या परिजन झूठे आरोपों के माध्यम से न्याय व्यवस्था का दुरुपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि “झूठे मुकदमे समाज के लिए कलंक बन चुके हैं और इससे न्यायिक प्रक्रिया भी प्रभावित होती है।”

उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर गहराई से चर्चा की और उपस्थित ग्रामीणों को महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस सहायता नंबरों के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

नासिर अली खान ने यूनिसेफ द्वारा समाज में निभाई जा रही भूमिका पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे यूनिसेफ बच्चों और महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रहा है।

इस दौरान उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित शिक्षा प्लस परियोजना के दिनेश कुमार ने बताया कि यह योजना उन निरक्षर व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही है जो किसी कारणवश औपचारिक शिक्षा से वंचित रह गए हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इस योजना का लाभ लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान पति धर्मेंद्र सिंह ने सभी आगंतुकों, वक्ताओं और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करते हैं। इस कार्यक्रम में 150 से अधिक ग्रामवासी उपस्थित रहे और सभी ने विषयों को गंभीरता से सुना एवं सराहना की।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निरीक्षक सरिता द्विवेदी, उपनिरीक्षक रजत तरार, दीपा, सारिका, संतोष कुमार, मोहम्मद गुलफाम, सिद्धार्थ तेवतिया, प्रधान पति धर्मेंद्र सिंह, ठाकुर दास अंबेडकर समिति के अध्यक्ष विसम्भर दयाल, महा मन्त्री रौदास कुमार, दिनेश कुमार, डा० ज्ञानेन्द्र मिश्रा अध्यक्ष उड़ान सोसाइटी, सरिता शिल्पी, रवीना, तनुजा, कयाधु भारत, शिल्पी, आरती, विष्णु आदि उपस्थित रहे।

Vplnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *