Amu Archives - VPL News https://www.vplnews.com/tag/amu/ Aligarh News | Local News | Hathras News | Crime News | Latest News | Breaking News | Headlines Tue, 22 Apr 2025 16:36:54 +0000 en-US hourly 1 https://i0.wp.com/www.vplnews.com/wp-content/uploads/2022/10/cropped-site.png?fit=32%2C32&ssl=1 Amu Archives - VPL News https://www.vplnews.com/tag/amu/ 32 32 211219479 एएमयू: ऐतिहासिक राइडिंग क्लब के हार्स शो एक्वेस्टेरिया-25 का शानदार आयोजन https://www.vplnews.com/%e0%a4%8f%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%af%e0%a5%82-%e0%a4%90%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95/ https://www.vplnews.com/%e0%a4%8f%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%af%e0%a5%82-%e0%a4%90%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95/#respond Tue, 22 Apr 2025 16:36:54 +0000 https://www.vplnews.com/?p=2359 अलीगढ़, 22 अप्रैलः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक राइडिंग क्लब द्वारा ऐथलेटिक मैदान पर आयोजित

The post एएमयू: ऐतिहासिक राइडिंग क्लब के हार्स शो एक्वेस्टेरिया-25 का शानदार आयोजन appeared first on VPL News.

]]>
अलीगढ़, 22 अप्रैलः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक राइडिंग क्लब द्वारा ऐथलेटिक मैदान पर आयोजित 135वें वार्षिक हाॅर्स शो एक्वेस्टेरिया-25 के शानदार समारोह में कुलपति प्रोफेसर नइमा खातून मुख्य अतिथि अलहम्द एग्रो फूड प्रा. लि. के सीईओ हाजी जही़र, सहकुलपति प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान, अमुवि रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान आईपीएस, गेम्स कमेटी सचिव प्रो. एस अमजद अली रिज़्वी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर एडीजी श्री अभिषेक कुमार, कोर्ट सदस्य जिया उर रहमान और हैरीटेज स्कूल के राकेश नंदन भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर नइमा खातून ने कहा कि एएमयू के राइडिंग क्लब का अपना एक इतिहास है और यहां के छात्र व छात्रायें अपने प्रदर्शन से अपनी मातृ संस्था के नाम को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल को हारजीत की दृष्टि से नहीं बल्कि खेलभवना के साथ खेला जाना चाहिए और उसमें भागेदारी प्रथम लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने विजेताओं को बधाई भी दी।

मुख्य अतिथि अल हम्द एग्रो फूड प्रा. लि. के सीईओ हाजी जहीर ने छात्रों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी और क्लब को 5 लाख रूपये दिये जाने की घोषणा की।

सहकुलपति प्रो. एम मोहसिन खान ने कहा कि अमुवि की अपनी परम्परायें रहीं हैं जिसके कारण यह अन्य संस्थाओं के मुकाबले विश्व में अलग पहचान रखती है और हमें इन परम्पराओं को हमेशा जीवित रखना है। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल भावना का निर्वाहन करते हुए टीम सदस्यों को आपसी सहयोग और एकजुटता के साथ मिल कर कार्य करना चाहिए।

राइडिंग क्लब के अध्यक्ष प्रो. वासिफ मोहम्मद अली ने उपस्थितजनों का स्वागत किया और राइडिंग क्लब के कप्तान मोहम्मद उमैर खान ने उपस्थितजनों का आभार जताया।

हाॅर्स शो का प्रारंभ राइडिंग क्लब कोच इमरान खान शिबली द्वारा घोड़े पर ध्वजा रोहण के साथ हुआ। इसके बाद पोल बैंडिंग, व्यक्तिगत टेंट पैगिंग, टीम टेंट पैगिंग, मार्च पास्ट, शो जम्पिंग, बाल एण्ड बकेट, बाल पिकिंग, म्यूजिकल राइड, लैडीज हैक्स, मैन हैक्स, कैरट कटिंग और फैन्सी ड्रैस प्रतियागितायें आयोजित की गयीं। जिसमें 125 से अधिक छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।

व्यक्ति लैंस में सोफिया, टीम लैंस में अरीबा वसी, व्यक्ति सोर्ड में अरीबा वसी, इंडियन फायल में हुज्जत व अब्दुल्लाह, फैन्सी ड्रेस में अलीना चैधरी, बाल पिकिंग (फ्रेशर ब्वायज) में मोहम्मद बिलाल, माउंट एण्ड डिस्माउन्ट में माजिद, पोल बैंडिंग (ब्वायज) में अरीब खान, म्यूजिकल चैयर (फ्रेशर गल्र्स) में इरतिगा उरूस, पोल बैंडिंग (गल्र्स) में तनीमा, कैरट कटिंग (जर्नल) में सुबहान, कैरट कटिंग (सीनियर गल्र्स) में अमानिया, शो जम्पिंग में अली अमीर, म्यूजिकल राइडर में अरीब वसी, हैक्स में ताहा और कुलसुम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किये।

निर्णायक मण्डल में असद यार खान, एसआरके शेरवानी, उमर मुजतबा शामिल थे।  कप्तान मोहम्मद उमैर खान ने टैंट पैगिंग, व्यक्तिगत टैटपैगिंग और ट्रिपल टैंट पैगिंग के अलावा शो जम्पिंग का प्रदर्शन किया। जबकि कोच इमरान खान ने फ्लैग होस्टिंग और स्टैंडिंग सलूट दिया। कार्यक्रम का संचालन यूसुफ लबीब, नौमान कासिम, हानिया खान और आमना जमील ने किया।

The post एएमयू: ऐतिहासिक राइडिंग क्लब के हार्स शो एक्वेस्टेरिया-25 का शानदार आयोजन appeared first on VPL News.

]]>
https://www.vplnews.com/%e0%a4%8f%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%af%e0%a5%82-%e0%a4%90%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95/feed/ 0 2359
एएमयू की पूर्व छात्रा डा. आसिया इस्लाम लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में सहायक प्रोफेसर नियुक्त https://www.vplnews.com/2206-2amu-alumnus-dr-asiya-islam-appointed-assistant-professor-at-london-school-of-economics/ https://www.vplnews.com/2206-2amu-alumnus-dr-asiya-islam-appointed-assistant-professor-at-london-school-of-economics/#respond Sat, 14 Sep 2024 14:37:57 +0000 https://www.vplnews.com/?p=2206 अलीगढ़ 14 सितंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीमेंस कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ. आसिया इस्लाम

The post एएमयू की पूर्व छात्रा डा. आसिया इस्लाम लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में सहायक प्रोफेसर नियुक्त appeared first on VPL News.

]]>
अलीगढ़ 14 सितंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वीमेंस कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ. आसिया इस्लाम को विश्व विख्यात लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (एलएसई), लंदन के लैंगिक अध्ययन विभाग में स्थायी तौर पर सहायक प्रोफेसर नियुक्त किया गया है।

डॉ. इस्लाम ने 2009 में कला और सामाजिक विज्ञान संकाय में शीर्ष अंकों के साथ वीमेंस कॉलेज से कम्युनिकेटिव इंग्लिश में बीए (ऑनर्स) की डिग्री हासिल की और उन्हें अकादमिक उत्कृष्टता के लिए जाकिर हुसैन पदक से भी सम्मानित किया गया।

वीमेंस कॉलेज में अपने स्नातक अध्ययन में एक विकल्प के रूप में उन्होंने सहायक विषय के रूप में महिला अध्ययन को चुना, और महिला अध्ययन केंद्र की शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहीं।

बाद में, उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में लिंग, मीडिया और संस्कृति में उत्कृष्टता के साथ मास्टर डिग्री पूरी की, जहां उन्हें सर्वश्रेष्ठ डिग्री प्रदर्शन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके बाद वह प्रतिष्ठित गेट्स कैम्ब्रिज छात्रवृत्ति पर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र में पीएचडी करने चली गईं।

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के न्यून्हम कॉलेज के फेलो और लीड्स विश्वविद्यालय में व्याख्याता के रूप में अपनी नियुक्ति के बाद, डॉ. इस्लाम ने अब लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में सहायक प्रोफेसर के रूप में शामिल हुई हैं। इसके साथ ही वह एएमयू की पहली स्नातक बन गई हैं जिन्हें विश्व प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित एलएसई में सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त किया गया है।

एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून ने डॉ. इस्लाम को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है, उन्होंने कहा कि एलएसई में उनकी नियुक्ति हमारे छात्रों को विदेश में उच्च अध्ययन करने और विदेशी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में अकादमिक करियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

The post एएमयू की पूर्व छात्रा डा. आसिया इस्लाम लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में सहायक प्रोफेसर नियुक्त appeared first on VPL News.

]]>
https://www.vplnews.com/2206-2amu-alumnus-dr-asiya-islam-appointed-assistant-professor-at-london-school-of-economics/feed/ 0 2206
डा. फारूक अहमद डार सम्मानित https://www.vplnews.com/2051-2dr-farooq-ahmed-dar-honored/ https://www.vplnews.com/2051-2dr-farooq-ahmed-dar-honored/#respond Tue, 25 Jun 2024 12:45:07 +0000 https://www.vplnews.com/?p=2051 अलीगढ़ 25 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अजमल खान तिब्बिया कॉलेज के तशरीह वा मुनाफेउल आजा विभाग

The post डा. फारूक अहमद डार सम्मानित appeared first on VPL News.

]]>
अलीगढ़ 25 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अजमल खान तिब्बिया कॉलेज के तशरीह वा मुनाफेउल आजा विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर, लेफ्टिनेंट डॉ. फारूक अहमद डार, जो 8 यूपी बटालियन में एनसीसी अधिकारी के रूप में भी कार्यरत हैं, ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए), काम्पटी में रैंक एडवांसमेंट रिफ्रेशर कोर्स पूरा किया है। भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से आए 120 अधिकारियों के बीच डॉ. डार मेरिट के क्रम में पहले स्थान पर रहे और उन्हें इस उपलब्धि के लिए कमांडेंट ओटीए मेजर जनरल केजेएस राठौर से प्रशंसा भी प्राप्त हुई।

डॉ. डार को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए 8 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय लुंबा ने कहा कि यह 8 यूपी बटालियन, ग्रुप मुख्यालय अलीगढ़ और विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। कमीशन प्राप्त करने के बाद डॉ. डार को कैप्टन का पद दिया जाएगा।

The post डा. फारूक अहमद डार सम्मानित appeared first on VPL News.

]]>
https://www.vplnews.com/2051-2dr-farooq-ahmed-dar-honored/feed/ 0 2051
जेएनएमसी कार्डियोलॉजी विभाग की टैचीअरिथमियास पर कैथ लैब कार्यशाला का आयोजन https://www.vplnews.com/1589-2cath-lab-workshop-on-tachyarrhythmias-organized-by-jnmc-cardiology-department/ https://www.vplnews.com/1589-2cath-lab-workshop-on-tachyarrhythmias-organized-by-jnmc-cardiology-department/#respond Fri, 04 Aug 2023 14:32:26 +0000 https://www.vplnews.com/?p=1589 अलीगढ़, 4 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा हाल ही में टैचीअरिथमिया और ईपीएस

The post जेएनएमसी कार्डियोलॉजी विभाग की टैचीअरिथमियास पर कैथ लैब कार्यशाला का आयोजन appeared first on VPL News.

]]>
अलीगढ़, 4 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा हाल ही में टैचीअरिथमिया और ईपीएस और आरएफए के साथ उनके उपचार पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक कैथ लैब कार्यशाला का आयोजन किया गया। फोर्टिस हॉस्पिटल, नई दिल्ली के प्रसिद्ध इलेक्ट्रोफिजियोलॉजिस्ट डॉ. अविनाश वर्मा रिसोर्स पर्सन थे।

कार्यशाला में 15 मामलों का सफल उपचार किया गया, जिससे असामान्य रूप से उच्च हृदय गति वाले रोगियों को राहत मिली। विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर आसिफ हसन ने भविष्य में ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला।

डीएम पाठ्यक्रम कर रहे सीनियर रेसिडेंट्स ने प्रोफेसर मलिक अजहरुद्दीन के मार्गदर्शन में कार्यशाला में उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह पहल उत्कृष्टता का एक नेटवर्क तैयार करने, मरीजों को लाभ पहुंचाने और देश भर में हृदय संबंधी देखभाल को आगे बढ़ाने के अनुकूल है।

The post जेएनएमसी कार्डियोलॉजी विभाग की टैचीअरिथमियास पर कैथ लैब कार्यशाला का आयोजन appeared first on VPL News.

]]>
https://www.vplnews.com/1589-2cath-lab-workshop-on-tachyarrhythmias-organized-by-jnmc-cardiology-department/feed/ 0 1589
जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर द्वारा लखनऊ और कोलकाता में रिफ्रेशर कोर्स का संचालन https://www.vplnews.com/refresher-course-conducted-by-doctors-of-jn-medical-college-in-lucknow-and-kolkata/ https://www.vplnews.com/refresher-course-conducted-by-doctors-of-jn-medical-college-in-lucknow-and-kolkata/#respond Fri, 31 Mar 2023 09:58:28 +0000 https://www.vplnews.com/?p=1465 a, 31 मार्चः अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के

The post जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर द्वारा लखनऊ और कोलकाता में रिफ्रेशर कोर्स का संचालन appeared first on VPL News.

]]>
a, 31 मार्चः अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एस. मुईद अहमद (आईसीयू प्रभारी) को हाल ही में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू), लखनऊ और आर. जी. कार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कोलकाता के एनेस्थिसियोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित पोस्ट ग्रेजुएट रिफ्रेशर कोर्स में पीजी छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए आमंत्रित किया गया।

ये मास्टर कक्षाएं अंतिम वर्ष के स्नातकोत्तर छात्रों को एग्जिट परीक्षा के दौरान व्यावहारिक और वाइवा-वोस का सामना करने के तरीके सिखाने और प्रशिक्षित करने के लिए मुख्य रूप से अंतिम परीक्षा से पहले आयोजित की जाती हैं।

डॉ मुईद को केजीएमयू, लखनऊ में संपूर्ण उत्तर प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने अप्रत्याशित मुश्किल एयरवे पर केस-आधारित इंटरैक्टिव सत्र का संचालन किया और बड़े थायराइड द्रव्यमान, टेम्पोरोमैंडिबुलर एंकिलोसिस, पोस्ट बर्न कॉन्ट्रैक्ट और फॉरेन बॉडी ब्रोन्कस के मामले को प्रबंधित करने के तरीके पर चार कठिन एयरवे मामलों का प्रदर्शन किया। रिफ्रेशर कोर्स में यूपी राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के 150 स्नातकोत्तर छात्रों ने भाग लिया।

कोलकाता में, रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थेसोलॉजिस्ट, वेस्ट बंगाल स्टेट चैप्टर द्वारा किया गया था, जहाँ डॉ मुईद ने पश्चिम बंगाल राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को आर.जी. कार मेडिकल कॉलेज, कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान किया।

उन्होंने रुग्ण मोटापे के रोगी का प्रबंधन करने के तरीके पर दो लंबे मामले निपटाए, और बड़े थायराइड मास वाले रोगी के साथ-साथ लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टोमी के लिए पोस्ट किए गए सीओपीडी वाले रोगी पर दो छोटे मामले और अप्रत्याशित कठिन वायुमार्ग वाले रोगी ने सभी मुश्किलों को उजागर किया। रिफ्रेशर कोर्स में लगभग 200 स्नातकोत्तर छात्रों ने भाग लिया।

The post जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर द्वारा लखनऊ और कोलकाता में रिफ्रेशर कोर्स का संचालन appeared first on VPL News.

]]>
https://www.vplnews.com/refresher-course-conducted-by-doctors-of-jn-medical-college-in-lucknow-and-kolkata/feed/ 0 1465
एएमयू ने की शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा https://www.vplnews.com/1310-2amu-announces-admission-process-for-academic-session-2023-24/ https://www.vplnews.com/1310-2amu-announces-admission-process-for-academic-session-2023-24/#respond Fri, 24 Feb 2023 04:07:26 +0000 https://www.vplnews.com/?p=1310 अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है।

The post एएमयू ने की शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा appeared first on VPL News.

]]>
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश फार्म अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं। प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संदर्भ के लिए उक्त आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न पाठ्यक्रमों के विवरण वाले प्रवेश के लिए गाइड भी अपलोड कर दी गयी है। अभ्यार्थियों को परामर्श दिया गया है कि वे फॉर्म भरने से पूर्व प्रवेश गाइड और संबंधित दस्तावेजों को ध्यान पूर्वक पढ़ें।

महत्वपूर्ण परीक्षा तिथियों में बीए, बीएससी, बीकाॅम की प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल, 2023 और बीटेक और बीएएलएलबी के लिए प्रवेश परीक्षा 14 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी। एमबीए की प्रवेश परीक्षा 28 मई 2023 को और ग्यारहवीं कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा 21 मई 2023 को आयोजित की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त कार्यालय समय के दौरान प्रवेश अनुभाग, कंट्रोलर कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।

The post एएमयू ने की शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा appeared first on VPL News.

]]>
https://www.vplnews.com/1310-2amu-announces-admission-process-for-academic-session-2023-24/feed/ 0 1310
एएमयू फैकल्टी ने आकाशवाणी पर ‘जी-20 और जलवायु संरक्षण पर भारतीय पहल’ पर चर्चा की https://www.vplnews.com/amu-faculty-discusses-g-20-and-indian-initiatives-on-climate-protection-on-air/ https://www.vplnews.com/amu-faculty-discusses-g-20-and-indian-initiatives-on-climate-protection-on-air/#respond Thu, 23 Feb 2023 14:59:10 +0000 https://www.vplnews.com/?p=1308 अलीगढ़, 23 फरवरीः प्रोफेसर मोहम्मद रिहान (समन्वयक, एकीकृत हरित और नवीकरणीय ऊर्जा केंद्र और सदस्य

The post एएमयू फैकल्टी ने आकाशवाणी पर ‘जी-20 और जलवायु संरक्षण पर भारतीय पहल’ पर चर्चा की appeared first on VPL News.

]]>
अलीगढ़, 23 फरवरीः प्रोफेसर मोहम्मद रिहान (समन्वयक, एकीकृत हरित और नवीकरणीय ऊर्जा केंद्र और सदस्य प्रभारी, बिजली और संयोजक, हरित विश्वविद्यालय कार्यक्रम) को ‘जी 20 और जलवायु संरक्षण पर भारतीय पहल’ पर आल इंडिया रेडियो की एक पैनल चर्चा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।

प्रो रिहान ने ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियों के बारे में जागरूकता पैदा करने और हरित ऊर्जा और ऊर्जा संरक्षण में बदलाव की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत के लिए जी-20 की अध्यक्षता हरित ऊर्जा के मामले में एक उपयुक्त समय पर हुई है और हम हरित ऊर्जा को अपनाने और संरक्षण परियोजनाओं के कार्यान्वयन में अपने सफल अनुभव के माध्यम से अन्य देशों को प्रेरित और मदद कर सकते हैं। उन्होंने एएमयू के सफल अनुभवों को भी साझा किया।

The post एएमयू फैकल्टी ने आकाशवाणी पर ‘जी-20 और जलवायु संरक्षण पर भारतीय पहल’ पर चर्चा की appeared first on VPL News.

]]>
https://www.vplnews.com/amu-faculty-discusses-g-20-and-indian-initiatives-on-climate-protection-on-air/feed/ 0 1308
प्रो. एमयू रब्बानी ने प्रधान अन्वेषक के रूप में अनुसंधान परियोजना में लिया भाग https://www.vplnews.com/pro-mu-rabbani-participated-in-the-research-project-as-principal-investigator/ https://www.vplnews.com/pro-mu-rabbani-participated-in-the-research-project-as-principal-investigator/#respond Fri, 17 Feb 2023 13:09:31 +0000 https://www.vplnews.com/?p=1304 अलीगढ़, फरवरी 17ः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग के पूर्व

The post प्रो. एमयू रब्बानी ने प्रधान अन्वेषक के रूप में अनुसंधान परियोजना में लिया भाग appeared first on VPL News.

]]>
अलीगढ़, फरवरी 17ः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग के पूर्व अध्यक्षक एवं फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के पूर्व डीन प्रोफेसर एमयू रब्बानी बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क के एक रिसर्च प्रोजेक्ट में प्रिंसिपल के रूप में दुबई में आयोजित सम्मेलन में जांचकर्ता टीम में शामिल हुए। इस शोध परियोजना के तहत हृदय रोगियों के लिए एक नई दवा का विश्लेषण किया जा रहा है। इस बैठक में 20 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

The post प्रो. एमयू रब्बानी ने प्रधान अन्वेषक के रूप में अनुसंधान परियोजना में लिया भाग appeared first on VPL News.

]]>
https://www.vplnews.com/pro-mu-rabbani-participated-in-the-research-project-as-principal-investigator/feed/ 0 1304
इंडियन एसोसिएशन ऑफ माइक्रोबायोलोजी का वार्षिक सम्मेलन जेएन मेडिकल कालिज में शुरू https://www.vplnews.com/1267-2annual-conference-of-indian-association-of-microbiology-started-at-jn-medical-college/ https://www.vplnews.com/1267-2annual-conference-of-indian-association-of-microbiology-started-at-jn-medical-college/#respond Sat, 04 Feb 2023 12:55:41 +0000 https://www.vplnews.com/?p=1267 अलीगढ़, 4 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित

The post इंडियन एसोसिएशन ऑफ माइक्रोबायोलोजी का वार्षिक सम्मेलन जेएन मेडिकल कालिज में शुरू appeared first on VPL News.

]]>
अलीगढ़, 4 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट (यूपी-यूके चैप्टर) के 18वें वार्षिक सम्मेलन में चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षकों, शिक्षाविदों और विषय विशेषज्ञों ने प्रासंगिक विषयों पर विचार-विमर्श किया।

अपने उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथि, एएमयू के कुलपति, प्रोफेसर तारिक मंसूर ने सम्मेलन पूर्व कार्यशालाओं के आयोजन और और इस सम्मेलन में 300 से अधिक प्रतिनिधियों को एक साथ लाने के लिए जेएनएमसी के माइक्रोबायोलॉजिस्ट के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन बड़े शैक्षणिक लाभ के लिए सीखने और सहयोग का अवसर प्रदान करते हैं।

अपनी अध्यक्षीय टिप्पणी में, डीन, मेडिसिन संकाय, प्रो वीणा माहेश्वरी ने कहा कि दो दिवसीय आयोजन प्रतिभागियों को उन विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करता है जो सूक्ष्म जीव विज्ञान, विशेषकर विषयवस्तु ‘वायरस के युग में जीवाणु विज्ञान की भूमिका’ के क्षेत्र में हाल ही में हुई प्रगति के लिए प्रासंगिक हैं।

जेएन मेडिकल कालिज प्राचार्य एवं सीएमएस प्रोफेसर राकेश भार्गव ने कोविड के दौरान माइक्रोबाइलोजी विभाग में हुई टेस्टिंग पर चर्चा की।इससे पूर्व, अपने स्वागत भाषण में प्रोफेसर हारिस एम खान (आयोजन अध्यक्ष) ने सम्मेलन की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला और रिसोर्स पर्सन का परिचय दिया। आईएएमएम (यूपी-यूके) के सचिव प्रोफेसर रुंगमेई एस के मारक ने संघ की एक संक्षिप्त अकादमिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

डॉ नाजिश फातिमा (सह-आयोजन अध्यक्ष और माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष) ने बैक्टीरियोलॉजी और संबंधित क्षेत्रों के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि वे कैसे परस्पर जुड़े हुए हैं। डॉ फातिमा खान (संगठन सचिव) ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा. भासवती ने किया।

The post इंडियन एसोसिएशन ऑफ माइक्रोबायोलोजी का वार्षिक सम्मेलन जेएन मेडिकल कालिज में शुरू appeared first on VPL News.

]]>
https://www.vplnews.com/1267-2annual-conference-of-indian-association-of-microbiology-started-at-jn-medical-college/feed/ 0 1267
एएमयू के जनसंचार विभाग में सोशल मीडिया और मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान https://www.vplnews.com/lecture-on-social-media-and-mental-health-at-amus-department-of-mass-communication/ https://www.vplnews.com/lecture-on-social-media-and-mental-health-at-amus-department-of-mass-communication/#respond Mon, 30 Jan 2023 11:59:43 +0000 https://www.vplnews.com/?p=1253 अलीगढ़ 30 जनवरीः मर्सर यूनिवर्सिटी, जॉर्जिया की प्रोफेसर सुनीता बी. मान्यम ने फ्रैंक एंड डेबी इस्लाम ऑडिटोरियम में ‘सोशल

The post एएमयू के जनसंचार विभाग में सोशल मीडिया और मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान appeared first on VPL News.

]]>
अलीगढ़ 30 जनवरीः मर्सर यूनिवर्सिटी, जॉर्जिया की प्रोफेसर सुनीता बी. मान्यम ने फ्रैंक एंड डेबी इस्लाम ऑडिटोरियम में ‘सोशल मीडिया एंड मेंटल हेल्थ’ पर व्याख्यान दिया, जिसका आयोजन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा 27 जनवरी को किया गया था।

अपने व्याख्यान में प्रो सुनीता ने उन्होंने कहा कि जिस प्रकार की तकनीकी दुनिया में हम रहते हैं, हममें से कई लोग अपने दोस्तों को ढूंढने और उनसे बात करने के लिए फेसबुक, ट्विटर, स्नैपचैट, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइटों का उपयोग करते हैं। भले ही इन साइटों के अपने फायदे हैं, लेकिन यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि सोशल मीडिया कभी भी वास्तविक जीवन की बातचीत को प्रतिस्थापित नहीं कर सकता है और उन पर बहुत अधिक समय बिताने से आप अकेलापन महसूस कर सकते हैं और चिंता, अवसाद, एडीएचडी, भावनात्मक विक्षोभ आदि जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं।

फाउंडेशन फॉर एविडेंस-बेस्ड रिसर्च इन इंडिया के क्लिनिकल काउंसलर और सीनियर रिसर्च फेलो प्रो मान्यम ने नागरिकों, खासकर युवाओं के बीच सोशल मीडिया के मानसिक निहितार्थ पर विस्तार से बात की। उन्होंने चिंता, अवसाद, फोकस की कमी और युवाओं में प्रचलित अन्य जटिलताओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा की और कोविड-19 महामारी के दौरान मानसिक स्वास्थ्य को कैसे चुनौती दी गई, इस पर चर्चा की।

उन्होंने सोशल मीडिया के कारण होने वाली चिंता और अवसाद से निपटने के लिए परामर्श तकनीकों को रेखांकित किया और सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए ध्यान, माइंडफुलनेस तकनीक, पारिवारिक बातचीत, खुले में सैर आदि का सुझाव दिया।

एफईडीआई के सचिव डॉ दाउद सलीम फारूकी ने सोशल मीडिया के हमारे जीवन पर हावी होने के मद्देनजर इस तरह के आयोजनों के महत्व पर जोर दिया। विभागाध्यक्ष प्रो पिताबास प्रधान ने अतिथि वक्ता का स्वागत किया और डॉ. हुमा परवीन ने कार्यक्रम का संचालन किया।

The post एएमयू के जनसंचार विभाग में सोशल मीडिया और मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान appeared first on VPL News.

]]>
https://www.vplnews.com/lecture-on-social-media-and-mental-health-at-amus-department-of-mass-communication/feed/ 0 1253