एआरटीओ व एसडीएम कोल ने चलाया डग्गेमार वाहनों के खिलाफ अभियान, कई वाहनों को कराया थाने में बंद
Published: August 14, 2019 at 7:26 pm

nobanner
वीपीएल न्यूज़, अलीगढ़- एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी एवं एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने डग्गामारी के खिलाफ, अभियान जारी रखते हुए आज परिवहन विभाग द्वारा पनेठी से अकराबाद रोड पर डग्गेमार ओवरलोडेड वाहनों, बसों को रोका गया। इसके अतिरिक्त अन्य मार्गों पर भी डग्गामारी करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।
पनेठी अकराबाद मार्ग पर चलने वाले अवैध ऑटो रिक्शा एवं मैजिक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अकराबाद थाने में 3 बस, तीन ट्रक, दो मैजिक, एक ऑटो को अकराबाद थाने में बंद किया। जिसमें पनेठी अकराबाद रोड पर चेकिंग करते हुए चार मैजिक, 2 ऑटो, 1 बस थाना मडराक में बंद की गई। इसके साथ ही एआरटीओ ने बताया कि अवैध एवं अनाधिकृत रूप से चलने वाले वाहनों के विरूद्ध परिवहन विभाग का अभियान जारी रहेगा।
Share this: