अलीगढ़: “मलेरिया रोधी माह जून” का हुआ शुभारंभ, शहर विधायक रहे मौजूद
Published: June 1, 2019 at 6:59 pm

nobanner
वीपीएल न्यूज़, अलीगढ़- जनपद में “मलेरिया रोधी माह जून” अभियान का शुभारंभ शहर विधायक संजीव राजा द्वारा किया गया। शुभारंभ के पश्चात रैली का संबोधन भी किया गया।
शहर विधायक द्वारा आने वाले संभावित संचरण काल को देखते हुए घर घर जाकर क्या करें क्या न करें की जानकारी दी गई और जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा मलेरिया से बचाव हेतु कूलर, गमले, टंकी का पानी साप्ताहिक रूप से बदलने, मच्छरदानी में सोने, पूरी आस्तीन की शर्ट पहनने की अपील की गई। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवां में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित आशाओं को रक्त पट्टिका बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जितेंद्र वार्ष्णेय, डॉक्टर अंकित, मदन आदि उपस्थित रहे।
Share this:
Leave a Comment