भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को ज़िला मलखान सिंह अस्पताल में
Published: January 26, 2019 at 7:14 pm

nobanner
वीपीएल न्यूज़, अलीगढ़- भारतीय सेना के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को ज़िला मलखान सिंह अस्पताल में किया जाएगा। गूँज सामाजिक संस्था सहित 13 अन्य संस्थाएं रक्तदान के अतिरिक्त 1000 से अधिक वस्त्रों व दवाइयों का निःशुल्क वितरण करेगी। यह कार्यक्रम गूँज सामाजिक जनकल्याण शिक्षा समिति व रेडियो करंट द्वारा 27 जनवरी को प्रातः 10 बजे से ज़िला मलखान सिंह में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रघुराज सिंह अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री, श्रम एवं सेवा योजना, उत्तर प्रदेश होंगे। अति विशिष्ट अतिथि प्रवीण अग्रवाल, बीएसए लक्ष्मीकान्त पांडेय, धनजीत वाड्रा शामिल रहेंगे। रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। यह रक्त भारतीय सेना को डोनेट किया जाएगा।
Share this:
Leave a Comment