थाना बन्नादेवी पुलिस ने नशीले पाउडर सहित दो शातिर किये गिरफ्तार
Published: October 10, 2018 at 7:42 pm

nobanner
वीपीएल न्यूज़, अलीगढ़- थाना बन्नादेवी पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो शातिर अपराधी सलमान पुत्र इन्तजार नि0 मछली वाली गली रसलगंज थाना बन्नादेवी व शकील पुत्र एजाज नि0 सराय रहमान गन्दा नाला प्राईमरी स्कूल न0-5 थाना बन्नादेवी को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से 400 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम बरामद हुआ है। इनपर लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, उ0नि0 रविन्द्र सिंह, का0 अमन यादव, का0 रविन्द्र कुमार शामिल रहे।
Share this:
Leave a Comment