नगर निगम के वार्ड-3 पला का निरीक्षण अब 12 अक्टूबर को करेंगे कमिश्नर
Published: October 8, 2018 at 7:14 pm

वीपीएल न्यूज़, अलीगढ़- मण्डलायुक्त अजय दीप सिंह द्वारा 09 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे नगर निगम के वार्ड संख्या 03 क्षेत्र पला का प्रस्तावित भ्रमण एवं निरीक्षण किन्हीं अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है, अब यह निरीक्षण 12 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे किया जाएगा।
श्री सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारी विभागीय योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ भ्रमण स्थल पर उपस्थित रहेंगे। निरीक्षण के दौरान वार्ड स्थित सड़कों, गलियों, नालियों, व्यक्तिगत , सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों के निर्माण एवं साफ-सफाई व्यवस्था के अतिरिक्त प्रकाश बिन्दुओ, जलापूर्ति, सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण, डलावघर, आंगनबाड़ी केन्द्र, चिकित्सा, यातायात, विद्युत आदि व्यवस्थाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं की चौपाल लगाकर समीक्षा करेंगे।
Leave a Comment