राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य मण्डलीय अधिकारियों के साथ 4 अक्टूबर को करेंगी बैठक
Published: September 29, 2018 at 7:31 pm

वीपीएल न्यूज़, अलीगढ़- मण्डलायुक्त अजय दीप सिंह के निर्देशानुसार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डा0 साक्षी बैजल द्वारा सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारियों के साथ मण्डलायुक्त सभागार में 04 अक्टूबर को अपरान्ह 3ः00 बजे बैठक की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी/जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री स्मिता सिंह ने बताया कि बैठक में जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों से सम्बन्धित योजनाओं की प्रगति एवं उसके क्रियान्वयन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में समस्त प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला परिवीक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला कार्यक्रम, बेसिक शिक्षा, अध्यक्ष एवं सदस्य बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के अधीक्षक एवं प्रभारी प्रतिभाग करेंगे।
Leave a Comment