विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के सम्बन्ध में एडीएम वित्त व राजस्व ने की बैठक
Published: August 27, 2018 at 9:03 pm

वीपीएल न्यूज़, अलीगढ़- डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एडीएम वित्त एवंम राजस्व उदय सिंह ने विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक की जिसमें प्रशासनिक अधिकारिओं के साथ साथ विभिन्न राजनेतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि 1-09-2018 को जनपद के प्रत्येक तहसील स्तर पर किसी बडे कॉलेज में कार्यकम आयोजित कर मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यकम क़ा शुभारंभ किया किया जाये और मतदाता रजिस्ट्रेशन हेतु राजकीय विभागों /अर्धसरकारी संस्थाओं /बैंक /पोस्ट ऑफिस, समस्त औधोगिक एवंम व्यवसायिक संस्थानों में प्रचार प्रसार कराया जाये।
उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार डुप्लीकेट, मृतक आदि मतदाताओं के नाम अपमार्जित किया जाऐ। साथ ही नवीन मतदेय स्थल के अनुसार बीएलओ /सुपरबाईजर्स/सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया जाये।
इस मौके पर बैठक में जोइंट मजिस्ट्रेट जोगिंदर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट नलिनीकान्त सिंह, एसडीएम गाभाना श्रीमती रेनु सिंह, डीआईओएस धर्मेन्द्र शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी पूरनचंद तिवारी मौजूद रहे।
Leave a Comment