जिलाधिकारी ने 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सफल बनाने हेतु 16 कमेटियां गठित की
Published: January 11, 2018 at 10:00 pm

वीपीएल न्यूज़, अलीगढ़- जिलाधिकारी हृषिकेश भास्कर यशोद ने जानकारी देते हुये बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को 8वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को विशेषकर युवा मतदाताओं में मतदान एवं मताधिकार के प्रति जागरूक किया जायेगा। जिसके तहत जनपद में 16 कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, प्रत्येक कार्यक्रम के लिये कमेटी गठित कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 8 बजे एसएमबी इंटर कॉलेज से क्वार्सी चौराहे तक मतदाता जागरूकता दौड़ का आयोजन किया जायेगा जिसके संयोजक जिला क्रीडा अधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय, क्षेत्राधिकारी तृतीय एवं उप जिलाधिकारी कोल होंगे। जागरूकता दौड़ के समय एम्बुलेन्स की व्यवस्था भी की जायेगी। रैली में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को वोटर जागरूकता रैली प्रातः 10 बजे से नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज से प्रारम्भ होकर स्टेडियम तक जायेगी जिसके संयोजक नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी होंगे तथा टीआर कॉलेज में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
श्री यशोद ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में 12 जनवरी को एस0वी0 कॉलेज में कविता , एएमयू में फोटोग्राफी एवं लघु फिल्म प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को डीएस कॉलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसका संयोजक डीएस कॉलेज की डा0 सुनीता गुप्ता, वार्ष्णेय कॉलेज की डा0 निशा गुप्ता तथा टीआर कॉलेज की डा0 कविता भारती होंगी। इसी दिन वहां सुगम्य निर्वाचन विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम का संयोजन डीएस कॉलेज के डा0 ज्योत्सना चंदेल, डा0 निर्मेश सेंगर एवं डा0 सुरेन्द्र कुमार द्वारा किया जायेगा।इसी क्रम में 17 जनवरी को टीकाराम महाविद्यालय में लोकगीत प्रतियोगिता, 18 जनवरी को श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता एवं टीआर इंटर कॉलेज में कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि 20 जनवरी को टीकाराम कॉलेज में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसका संयोजक टीआर कॉलेज की डा0 हेमलता अग्रवाल, डा0 लकी वार्ष्णेय एवं डीएस कालेज के डा0 जितेन्द्र शर्मा को बनाया गया है। इसी प्रकार 22 जनवरी को ज्ञान महाविद्यालय में हैण्ड राइटिंग एवं डीएस कॉलेज में जनरल नॉलेज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। दिनांक 23 जनवरी को डीएस कॉलेज में 07 मिनट के नुक्कड़ नाटक एवं एएमयू में प्लेज राइटिंग का आयोजन होगा।
Leave a Comment