श्रीमद् भागवत् कथा के समापन पर महायज्ञ एवं भण्डारे का आयोजन
Published: November 15, 2017 at 7:14 pm

वीपीएल न्यूज़, अलीगढ़ 15 नवम्बर- गूलर रोड, गली नं.1 में श्रीमद् भागवत् कथा के समापन पर महायज्ञ का आयोजन किया। महायज्ञ भगवताचार्य परम पूज्य जागृत कृष्ण जी महाराज वृन्दावन वालों ने वेदों द्वारा मंत्रोचर करके सम्पन्न कराया।
महायज्ञ में भागवत् कथा के मुख्य यजमान विष्णु कुमार सिंघल एवं श्रीमती लक्ष्मी सिंघल एवं सैकड़ों भक्तों ने आहुतियां प्रदान कीं। तत्पश्चात् 9 कन्याओं एवं ब्राहमणों को भोजन कराकर उन्हें दान दक्षिणा देकर विदा किया गया। उसके पश्चात् भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों भागवत् प्रेमियों भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।
भण्डारे में सहयोग करने वालों सुशील सिंघल, पवन सिंघल, राजीव सिंघल, तरूण सिंघल, अतुल सिंघल, कपिल सिंघल, अंकित सिंघल, कमलेश, साधना, आशा रेनू, रश्मि, खुशबू, राधिका, प्रीती, नीति, कामिनी, शिल्पी, आर्ची, रजत, रितिका, माधवी, नंदनी, नमन, आयुष, दीक्षा, कुंज, श्याम, पारूल, शिवम आदि उपस्थित थे।
Leave a Comment