21 जून को जनपद के सभी थानों पर ‘‘समाधान दिवस‘‘ का आयोजन होगा- डीएम
Published: June 19, 2014 at 1:21 pm

अलीगढ-जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया है कि शासन के निर्देश पर विभिन्न तरह की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु माह के प्रत्येक प्रथम एवं तृतीय शनिवार को जनपद के सभी 26 थानों पर ‘‘ समाधान दिवस ‘‘ का आयोजन प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक किया जायेगा। इस प्रकार से दिनाॅक 21 जून दिन शनिवार को जनपद के सभी 26 थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। डीएम ने बताया है कि जनसमस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण करना शासन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। शासन द्वारा यह अनुभव किया गया कि अधिकारियों से मिलने के समय केवल पीडित पक्ष ही अपना पक्ष प्रस्तुत करता है, परन्तु उसकी समस्या का समाधान तब तक सम्भव नहीं हो सकता है तब तक दोनों पक्षों को एक साथ बुलाकर पंचायती तरीके से उनका पक्ष जानकर सुलझाने का प्रयास न किया जाये।
इसलिये वर्तमान सरकार ने थाना दिवस की ही तर्ज पर माह के प्रत्येक प्रथम व तृतीय शानिवार को प्रत्येक थानों पर राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में भूति विवाद, दबंग व्यक्तियों द्वारा उत्पीडन की शिकायतें, शारीरिक हिंसा तथा ज़ोर जबरदस्ती के संबंध में शिकायतों को सुना जायेगा। समाधान दिवस पर उभय पक्षों तथा राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में पक्षकारों की एक साथ सुनवायी पंचायती तरीके से अधिकाॅश समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निस्तारण एवं निदान सम्भव हो सकता है। डीएम ने आम जनमानस से अपील की है कि वह अपनी विभिन्न प्रकार की परेशानियों को समाधान दिवस पर पहुॅच कर हल करा सकते हैं, इस संबंध में पुलिस तथा प्रशसनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश पूर्व में ही दिये जा चुके हैं।