ALIGARH
‘द गेम ऑफ अयोध्या’ फिल्म को लेकर प्रदर्शन,फिल्म निर्माता के घर पर पोती कालिख
Published: December 3, 2017 at 10:17 pm

Vplnews/Aligarh–अलीगढ़ में हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फ़िल्म *द गेम ऑफ अयोध्या* के विरोध में फ़िल्म निर्माता चौधरी सुनील सिंह के आवास पर नारेवाजी कर जमकर प्रदर्शन किया घर पर लगे बोर्ड पर कालिख पोतकर गेट पर ताला जड़ दिया। प्रदर्शनकारियों के सामने पुलिस असहाय देखने को मिली, थाना सिविल लाइन इलाके के मैरिस रोड पर काफी देेेर तक प्रदर्स्श्शन चला ।आगामी तारीख 8 दिसंबर को रिलीज होने फ़िल्म द गेम ऑफ अयोध्या का अलीगढ़ में जमकर विरोध हो रहा है । प्रदर्शनकारियों के कहना है कि इस फ़िल्म में राम लला की मूर्ति को अयोध्या की बाबरी मस्जिद में हिन्दुओं द्वारा चुपके से रखते हुए दर्शाया जा रहा है जबकि वह हमेशा मस्जिद नहीं बल्कि मंदिर ही था, इसी के विरोध में लोक दल पार्टी से एमएलसी रह चुके सुनील सिंह जो कि इस फ़िल्म के निर्माता भी हैं, उनके घर पर ताला जड़ा है और नाम पट्टिका पर कालिख भी पोती है, अगर यह फ़िल्म रिलीज हुई तो सुनील सिंह के मुंह पर भी कालिख पोती जायेगी, इतना ही नहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने तो सुनील सिंह को गोली से उड़ाने की धमकी तक दे डाली, प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने घर के बाहर लगे बोर्ड को तोड़फोड़ करते हुए उसपर चढ़कर हंगामा किया, इस दौरान एसीएम की गाड़ी के आगे भी प्रदर्शन किया । यह प्रदर्शन अलीगढ़ के मैरिस रोड स्थित घर पर किया गया है, जो कि थाना सिविल लाइन इलाके में आता है.इस प्रदर्शन को रोकने के लिए कई थानों के फ़ोर्स, पीएसी समेत तमाम फ़ोर्स मौजूद रहा, लेकिन प्रदर्शनकारियों के आगे पुलिस बहुत असहाय सी देखने को मिली, मानो पुलिस हंगामा करने वालों से डर रही हो. पद्मावती फिल्म की रिलीजिंग को लेकर हंगामा शांत नहीं हो सका है एक और नई फिल्म द गेम ऑफ अयोध्या के नाम से रिलीज होने वाली है जिसका विरोध शुरु हो चुका है जिसको लेकर आरोप प्रत्यारोप और रोड पर प्रदर्शन जारी हैं यह प्रदर्शन फिल्म में होने वाली गतिविधियों से नाराज हो कर हो रहे हैं या फिल्म को पब्लिसिटी दिलाने का नया तरीका अपना लिया है ।
Leave a Comment